मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सूरजपुर में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन की सौगात

सूरजपुर , 17 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमत्री डॉ रमन सिंह अटल विकास यात्रा 2018 के तहत् द्वितीय चरण में सूरजपुर जिले मे 19 सितंबर 2018 को प्रतापपुर में आयोजित आमसभा में 25926.92 लाख रूपये के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें 9766.05 लाख रूपये के 8 कार्यों का लोकार्पण और 16081 लाख रूपये के 06 विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में 294369 हितग्राहियों को 79 करोंड़ 66 लाख रूपये की विभिन्न सामग्रियां, सहायता राशि के चेक आदि प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह प्रतापपुर की आमसभा में जिन पांच बड़े कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें 17 करोड़ 74 लाख की लागत से जिला सूरजपुर संयुक्त जिला कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 13 करोड़ 15 लाख की लागत से जिला चिकित्सालय सूरजपुर भवन, 2 करोड़ 46 लाख की लागत से पिलखा क्षीर दुग्ध प्रसंस्करण इकाई सिलफिली की स्थापना, 3 करोड़ 82 लाख की लागत से जिला सूरजपुर में लाईवलीहुड कॉलेज भवन, 7 करोड़ 18 लाख की लागत से विधानसभा प्रेमनगर एवं प्रतापपुर अंतर्गत 02-02 33 /11 के0व्ही0 विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण कार्य शामिल है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »