January 30, 2023
कलेक्टोरेट सहित अन्य कार्यालयों में किया गया मौन धारण
दंतेवाड़ा, 30 जनवरी (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में कलेक्टोरेट में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसी तरह जिला पंचायत और जिले के अन्य सभी कार्यालयों में भी अधिकारी और कर्मचारियों ने बापू एवं देश की स्वतंत्रता में आहुति देने वाले शहीदों का स्मरण किया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।