रायपुर 01 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवँ अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर नववर्ष 2023 की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, डॉ. एस. भारतीदासन, श्री अंकित आनंद, रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।