मुख्य सचिव और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियों कॉन्फ ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली
रायपुर, 04 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों से उनके जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने सभी जिला कलेक्टरों एवं अन्य विभागीय जिला अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनावी तैयारियों करने के निर्देश दिये। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक एन.के. उपाध्याय ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन सुनिश्चित करते हुये चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों का अद्यतन जानकारी को व्यवस्थित रखें। उन्होंने चुनाव के दौरान सेन्ट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य फोर्स के ठहरने को सभी जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारियां करने के निर्देश दिये। उपाध्याय ने राज्य के सीमावर्ती जिलों में विशेष सर्तकता बरतते हुए पुलिस अधिकारियों को तालमेल और समन्वयन से कार्य करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर गृह विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सु रीता शांडिल्य सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।