शासकीय योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित करें -कलेक्टर

अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

रायपुर, 09 नवंबर (आरएनएस)। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे ने आज मत्स्य,पशुपालन,उद्यानिकी और कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने इन विभागों द्वारा जिले में किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।मत्स्य विभाग को जिले में ज्यादा से ज्यादा मत्स्य उत्पादकों को शास्कीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।मछली पालन करने वाले को बीज उपलब्ध कराएं,जिससे मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हो।जिला सहकारी बैंक को मत्स्य उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लाभान्वित करने कहा। गौठानो में पानी की उपलब्धता के अनुसार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए,इससे गौठान की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इसी तरह पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में मुर्गी और बकरी पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। गौठानों में भी शेड बनाकर महिला स्व-सहायता समूहों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।जिले में स्थापित हैचरी से उत्पादित मुर्गी के चूजों को पालन के लिए वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।जिले में संचालित शासकीय योजनाओं से पशुपालकों को अवगत कराएं और उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित करे।पशुओं को लंपी वायरस से सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।अनुदान के लिए प्रस्तुत आवेदनों का यथाशीघ्र निराकरण करने कहा।कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी रवि मौसम में दलहन और तिलहन फसलों का रकबा बढ़ाने के निर्देश दिए।रवि मौसम की फसल के लिए समय पर किसानों को खाद, दवा और बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »