मुख्यमंत्री 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान तथा गुरू नानक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे
गोधन न्याय योजना तथा गन्ना प्रोत्साहन योजना में हितग्राहियों को वितरित करेंगे राशि
रायपुर 07 नवम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान तथा गुरू नानक जयंती कार्यक्रम में शामिल होते हुए गोधन न्याय योजना तथा गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री बघेल 8 नवंबर को प्रातः 4.30 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार द्वारा प्रस्थान कर 4.45 बजे महादेव घाट, रायपुर पहुंचेंगे और वहां कार्तिक पूर्णिमा स्नान कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से 11.40 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा गोधन न्याय योजना तथा गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित खालसा स्कूल पहुंचेंगे और वहां आयोजित गुरू नानक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात दोपहर 1.15 बजे खालसा स्कूल पंडरी से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।