विकास की अटल यात्रा हमेशा जारी रहेगी : कौशिक

रायपुर, 03 सितंबर (आरएनएस)। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अगुवाई में निकलने जा रही विकास यात्रा का दूसरा चरण प्रदेश की विकास गाथा और छत्तीसगढ़ी अस्मिता की एक नई इबारत लिखेगा और देश के दीगर राज्य अपने विकास के मॉडल तैयार करते समय छत्तीसगढ़ से प्रेरणा लेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने साफ कहा कि पार्टी व सरकार 15 वर्षों के अपने शासनकाल में किए कार्यों को गांव-गांव में नए सिरे से स्थापित करने के इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए विकास यात्रा का यह चरण अटल विकास यात्रा के नाम से होगा, जिसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 05 सितम्बर को डोंगरगढ़ में हरी झंडी दिखाकर करेंगे और 22 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जांजगीर में विकास यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »