रायपुर, 16 सितंबर (आरएनएस)।  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने शिल्प और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यह दिन हमें श्रम के महत्व को बताता है। इस अवसर पर हम यह प्रयास करें कि अपने श्रम से देश और प्रदेश की प्रगति में अधिक से अधिक योगदान दें। राज्यपाल ने इस अवसर पर निर्माण एवं सृजन से जुड़े सभी लोगों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।