यात्रियों की सुविधा के लिये ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था
रायपुर, 24 अगस्त (आरएनएस)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है 7 इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे 7 साथ ही सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए भी जनरल कोच लगाए जा रहे हैं विवरण इस प्रकार है।
गाड़ी संख्या 22647/ 22648 कोरबा -कोचुवेली गाड़ी में दिनांक 27 , 31 अगस्त 2022 को एवं 3 सितंबर 2022 को 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08527 /08528 रायपुर- विशाखापट्टनम स्पेशल गाड़ी में 02 सामान्य श्रेणी के कोच दिनांक 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक लगाए जा रहे हैं। गाड़ी संख्या 18529/ 18530 दुर्ग विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में 02 स्लीपर कोच दुर्ग से दिनांक 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक लगाए जा रहे हैं। गाड़ी संख्या 18425 पुरी -दुर्ग एक्सप्रेस में 01 सामान्य श्रेणी का कोच दिनांक 24 अगस्त से 3 सितंबर 2022 तक लगाया जा रहा है गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस में 01 सामान्य श्रेणी का कोच दिनांक 25 अगस्त से 10 सितंबर 2022 तक लगाया जा रहा है।