August 23, 2022
चेम्बर भवन में होगी पदाधिकारियों की प्रथम बैठक
कोरबा 23 अगस्त (आरएनएस)। जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के महामंत्री विनोद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों की प्रथम बैठक 23 अगस्त 2022 मंगलवार को शाम 4 बजे चेम्बर भवन, डीडीएम स्कूल रोड, कोरबा में रखी गयी है। जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे बैठक में उपस्थित होवें।