कृष्ण विसर्जन के दौरान चाकूबाजी दो आरोपी गए जेल
गरियाबंद, 22 अगस्त (आरएनएस)। कृष्ण जन्माष्टमी पर स्थापित श्रीकृष्ण की मूर्ती विसर्जन के दौरान दो भाइयों का अन्य दो भाई के साथ बढ़े विवाद के बाद चाकूबाजी से हमला करने के आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा ।घटना के विषय मे सीटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के अंबेडकर चौक में जन्माष्टमी की लेकर श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापना किये थे ।जिसका तीन दिनो तक पूजा अर्चना के पश्चायत आज विसर्जन किया जाना था। इस विसर्जन कार्यक्रम को लेकर डीजे बाजा की धुन में नाचते गाते छीन तालाब जा रहे थे उसी दौरान तालाब मोड़ के पास आरोपी अविनाश कुटारे और उत्कर्ष कुटारे अंबेडकर चौक निवासी का आयुष पाटिल और राकेश पाटिल के बीच नाचने की बात को लेकर झगड़ा हुआ उसी दौरान अविनाश और उत्कर्ष के द्वारा चाकू निकालकर हमला कर दिया जिससे आयुष के दाहिने हाथ मे चाकू से गहरा जख्म हो गया ।इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दिया गया ,जिसपर आरोपी अविनाश और उत्कर्ष को गिरफ्तार करते दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 294 ,307,34 भादवी कायम करते हुए सोमवार की जेल भेजा गया।