कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए टीके के साथ जागरुकता भी जरुरी – निशा
दुर्ग, 22 अगस्त (आरएनएस)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीके का प्रिकॉशन डोज बेहद कारगर है। इस आशय का प्रचार-प्रसार करते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के तत्वाधान में जिले में कोविड टीकाकरण तथा प्रिकॉशन डोज के बारे में विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नि:शुल्क टीकाकरण अभियान भी शुरू किया गया है जो 30 सितंबर तक चलेगा।
कोरोना टीके के प्रिकॉशन डोज के प्रति जन-जागरुकता की पहल करते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के द्वारा जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे, डीपीएम पद्माकर शिंदे तथा यूनिसेफ की जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशा सोनी की उपस्थिति में सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए टीके के महत्व तथा इस दिशा में जन-जागरुकता के प्रयासों पर चर्चा की गई। इस मौके पर निशा सोनी ने कहा, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण के साथ ही जन-जागरुकता भी बहुत आवश्यक है। बीते समय में कई बार यह देखा गया है कि कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरतने की वजह से कोरोना संक्रमण की दर में अचानक बढ़ोत्तरी हुई थी। कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद लापरवाह लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे थे, जबकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीके के आवश्यक डोज लेने के साथ ही शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी जरुरी है। शासन-प्रशासन द्वारा भी लगातार यह अपील की जा रही है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने कहा, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीके का प्रिकॉशन डोज बेहद कारगर है। इसके साथ ही भीड़ वाले स्थानों पर जाने से पहले मास्क लगाना, समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का नियमत: पालन करना जरुरी है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
आगे उन्होंने बताया: कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयासों के अंतर्गत जिले में निर्धारित लक्ष्य पर अब तक प्रथम डोज की दृष्टि से 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग में 98 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज की दृष्टि से 96 प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई है। इसी कड़ी में एक बार फिर वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत पात्र लोगों को टीके के डोज से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 8.59 लाख पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली को अतिरिक्त ताकत देने के लिए अभियान में प्रिकॉशन डोज को प्राथमिकता में रखा गया है। टीकाकरण अभियान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नगर निगम क्षेत्रों में टीकाकरण विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में हिंदू समाज, कुर्मी समाज, साहू समाज, जैन समाज, महाराष्ट्र मंडल, सिन्हा समाज, क्रिश्चियन, मुस्लिम, उत्कल और तृतीय लिंग समुदाय के सदस्य के साथ जिले के प्रमुख व गैर शासकीय संस्थाओं के प्रमुख लोग प्रमुखता से उपस्थित हुए। वहीं उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में जन-जागरुकता हेतु यथासंभव सहयोग करने का संकल्प लिया।