जल जीवन मिशन: 22 गांवों में सिंगल विलेज स्कीम के लिए 9.66 करोड़ रूपए की मंजूरी

रायपुर, 20 जुलाई (आरएनएस)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित सिंगल विलेज स्कीम के तहत 22 गांवों के 1733 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, जिसके लिए 9 करोड़ 66 लाख 53 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बिलासपुर द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत नगपुरा ग्राम में 45.99 लाख रूपए, करहीकछार (पटेलपारा) में 44.77 लाख रुपए, करहीकछार में 49.98 लाख रूपए, करहीकछार (डोंगरीपारा) में 38.74 लाख रूपए, तुलुफ टीकरापारा 37.94 लाख रूपए, तुलुफ में 46.83 लाख रूपए, नगोई में 49.95 लाख रूपए, उमरिया में 49.30 लाख रूपए, नगोई (धनुहारपारा भदरापारा) में 49.98 लाख रूपए, नगोई (केंवटपारा) में 35.61 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
इसी तरह ग्राम करहीकछार (पठानपारा) में 45.44 लाख रुपए, अतडड़ा (नवाडीह) में 23.71 लाख रुपए, अतडड़ा में 37.15 लाख रुपए, नगपुरा (अमलीपारा कोदवाही) में 46.31 लाख रुपए, सरगोड़ (बैगापारा, उरैइवापारा) में 48.24 लाख रुपए, कसईबहरा में 49.93 लाख रुपए, अतडड़ा (हरिजन पारा) में 37.15 लाख रूपए, अतडड़ा (आवासपारा पटेलपारा) में 35.34 लाख रूपए, चिखलाडबरा (बेल्हाखार) में 45.92 लाख रुपए, छुईहा में 48.36 लाख रूपए, कुरदर में 49.93 लाख रूपए एवं कुरदर (छिरहापारा) में 49.96 लाख रूपए की लागत वाली एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »