अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश रायपुर पहुंचा
रायपुर, 22 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह यहां स्वामी विवेकानंद विमान तल (माना) में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक नई दिल्ली से अस्थि कलश लेकर विमान द्वारा रायपुर पहुंचे। विमान तल पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, राजनांदगांव के लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, राज्यसभा सांसद सुसरोज पांडेय, संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी सहित अनेक विधायक और निगम-मण्डलों के अध्यक्ष और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।