रायपुर, 18 दिसम्बर  (आरएनएस)। किसानों को रबी फसलों के लिए विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया जारी है। इस साल रबी सीजन में अब तक किसानों को 81 हजार 767 मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका है, जिसमें 39 हजार 055 मीट्रिक टन यूरिया, 15 हजार 295 मीट्रिक टन डीएपी, 10 हजार 215 एनपीके, 6 हजार 461 मीट्रिक टन पोटाश, 10 हजार 741मीट्रिक टन सुपर फास्फेट उर्वरक का वितरण शामिल है। समितियों एवं निजी क्षेत्रों में अब तक 2 लाख 16 हजार मेट्रिक टन उर्वरकों का भंडारण कराया जा चुका है, जो कि चालू रबी सीजन में 4 लाख 11 हजार मीट्रिक टन उर्वरक वितरण के लक्ष्य का 65 प्रतिशत है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी समितियों एवं निजी क्षेत्र में एक लाख 32 हजार 289 मीट्रिक टन भंडारित है।