August 22, 2018
चाकू लेकर आम लोगों को डराते दो युवक गिरफ्तार
रायपुर, 22 अगस्त (आरएनएस)। पुलिस लाईन मुख्य गेट के सामने स्थित शराब दुकान तथा होलीक्रास स्कूल के सामने खुलेआम चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहे दो युवक को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल शाम अंग्रेजी शराब दुकान पुलिस लाइन गेट के सामने दबिश देकर आरोपी तेजेन्द्र सोनी पिता नारायण सोनी 30 वर्ष निवासी नेहरू नगर को पकड़ा गया। आरोपी यहां खुलेआम चाकू लेकर आम लोगों को डरा-धमका रहा था। इसी तरह आरोपी आरोपी परमानंद सागर पिता विभिषण सोनी उम्र 27 साल निवासी नेहरू नगर को होलीक्रास स्कूल के पास खुलेआम चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।