जिले में चल रहे निर्माण कार्यो का समय पर मूल्यांकन सुनिश्चित कराएं – कलेक्टर
गरियाबंद, 21 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज कलेक्टरेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में सभी विभाग के कार्यो की गहन समीक्षा की । कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का कारगर ढंग से निराकरण करें । इन आवेदनों को लम्बित न रखें। उन्होंने सुपेबेड़ा में पानी की सुविधा की भी चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में वहां पानी की कोई समस्या नहीं हैं और वाटर ट्रिटमेंट प्लांट ठीक से कार्य कर रहे हैं। धावड़े ने कहा कि ईईआरईएस जिले में चल रहे निर्माण कार्यो का समय पर मूल्यांकन सुनिश्चित करायें । उन्होंने आरईएस विभाग में लगातार अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के कड़े निर्देश भी दिये हंै। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनीत नंदनवार, अपर कलेक्टर के.के. बेहार, संयुक्त कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव और सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों पर विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यवाही की समीक्षा की। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए जिले के सभी विद्युत वितरण केन्द्रों में कार्यवाही की जा रही हैं। शिविर लगाकर भी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा हैं। अन्य विभाग के अधिकारियों ने भी जनसंवाद के तहत प्राप्त शिकायतों पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। अस्पताल में पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता के बारे चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सांप काटने और कुत्ता काटने पर ईलाज के लिए आवश्यक सभी दवाईयां अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। कलेक्टर धावड़े ने स्मार्ट कार्ड स्मार्ट की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करने और वेलनेस सेन्टर को जल्द शुरू कराने के निर्देश डीपीएम को निर्देश दिये हंै। उन्होंने योजना बनाकर जिले के तालाब और डबरी में फिंगर लिंग डालने के निर्देश मछली पालन विभाग के अधिकारी को दिये हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्य निरीक्षक नियमित रूप से जनपद कार्यालय में अपनी उपस्थिति दें।
कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कार्य शेष है, संबंधित सेक्टर ऑफिसर्स जल्द से जल्द उनका भौतिक सत्यापन करें । सभी एसडीएम सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय राजमार्ग को कोई जाम न करें। जाम करने की कोशिश करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करायें। एसडीएम और जनपद सीइ्र्रओ नियमित रूप से आश्रम छात्रावासों का निरीक्षण करें। लोकसेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों को भी समय पर निराकृत करें। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियों के विसर्जन के लिए 23 अगस्त को राजिम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आगमन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया । धावड़े जिले में खाद की उपलब्धता समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वर्तमान में 946 टन यूरिया भंडारित है ।