August 20, 2018
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर, 20 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर द्वारा आज यहां आयोग के कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री0 ग्रामीण सड़क योजना तथा नदियों को जोडऩे हेतु चतुर्भुज योजना जैसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तौकीर रजा, पूर्व विधायक संजय ढीढी, आयोग के सचिव बद्रीश सुखदेवे सहित आयोग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।