July 17, 2017
(रायगढ़)वूमन विश्व की बिंदिया ने राजधानी में लहराया परचम
हेयर स्टाईल प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पीठ थपथपा कर किया प्रोत्साहित
रायगढ़ ,17 जुलाई (आरएनएस)। युवा कौशल विकास योजना के तहत रायपुर में आयोजित हेयर स्टाईल प्रतियोगिता में रायगढ़ की बिंदिया यादव ने जिले के परचम लहराते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है और प्रथम स्थान प्राप्त होनें पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिंदिया यादव को 25 हजार रूपये का चेक तथा विजेता ट्राफी प्रदान की है।