विधानसभा: बैकुंठपुर (जिला-कोरिया)

03 जुलाई 2022/

ग्राम-पोंडी-

  • बचरा पोंड़ी में खुलेगा नवीन महाविद्यालय।
  • पोंड़ी में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल।
  • सकरिया में स्थापित किया जाएगा नवीन विद्युत सब स्टेशन।
  • पोंड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन।
  • पोंड़ी में सहकारी बैंक की खुलेगी शाखा।
  • पोंड़ी पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस चौकी में होगा उन्नयन।
  • मनसुख के पास घनुहर नाले पर होगा नए पुल का निर्माण।

ग्राम पटना –

  • ग्राम पंचायत पटना को मिला नगर पंचायत का दर्जा।
  • पटना और शिवपुर चर्चा में खुलेंगे आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय।
  • पटना में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जाएगी।
  • ग्राम पंचायत बुढ़ार में नवीन विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
  • बैकुंठपुर में औद्योगिक क्षेत्र की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
  • शिवपुर चर्चा में 20 बिस्तर नवीन अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
  • बैकुंठपुर के रेशम परियोजना केंद्र बड़गांव एवं उरूमदुगा में विद्युतीकरण किया जाएगा।
  • शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में जूलॉजी, बॉटनी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, हिंदी की पोस्ट ग्रेजुएट कक्षा शुरू की जाएगी।

बैकुण्ठपुर –

  • सर्वआदिवासी समाज के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति।
  • तिरंगा पट्टा का ऑनलाइन अभिलेखीकरण किया जाएगा।
  • जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण किया जाएगा।
  • मनेन्द्रगढ़ में पैकरा समाज भवन के लिए स्वीकृत किए 10 लाख रूपए।
  • कोरिया महाराज स्वर्गीय श्री रामचन्द्र सिंहदेव और आदिवासी नेता स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह की चौक-चौराहों में स्थापित की जाएगी मूर्ति।
  • विभिन्न आदिवासी समाजों के लिए सामाजिक भवन की मांग पर सभी समाजों के लिए 20-20 लाख रूपए मंजूर की।
  • पटना तहसील में तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
  • आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु संग्रहालय की मांग पर सहमति जताई।
  • कुसवा समाज को शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए दिए जाएंगे।
  • कोरिया रजवार समाज की धर्मशाला के लिए जमीन 10 प्रतिशत की राशि पर भूमि दी जाएगी। पटना में भी मांगलिक भवन के लिए जमीन 10 प्रतिशत राशि पर दी जाएगी।
  • अयोध्यावासी वैश्य समाज के भवन विस्तार के लिए दिए जाएंगे 10 लाख रूपए।
  • स्वर्णकार समाज पटना के अहाता युक्त सामाजिक भवन निर्माण के लिए दिए जाएंगे 15 लाख रूपए।
  • मिलौनी समाज चरचा को सामाजिक भवन में प्रथम तल निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
  • कैथोलिक समाज को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मिलेंगे 10 लाख रूपए।
  • मुख्यमंत्री द्वारा कैंसर पीड़ित बालक संदीप को इलाज हेतु विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 20 लाख रुपये की स्वीकृति।
  • कुम्हार समाज को भवन हेतु जमीन दी जाएगी। कार्य हेतु दी जाएगी इलेक्ट्रिक चाक और मिनी ताप भट्टी।