राहत सामग्री केरल भेजने रेल मंडल ने शासन को उपलब्ध कराया रैक
रायपुर, 19 अगस्त (आरएनएस)। केरल के बाढ़ प्रभावितों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगद तीन करोड़ रूपये की राशि एवं 7 करोड़ रूपये की राशि का एक रैक चावल देने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा के बाद रायपुर रेल मंडल ने रविवार को सुबह राज्य सरकार को रैक उपलब्ध करा दिया है। रैक में चावल की लोडिंग कराने के पश्चात तत्काल राहत सामग्री को केरल के लिए रवाना किया जाएगा।
ज्ञात हो कि केरल के करीब 11 जिलों में भारी बारिश होने के बाद वहां बाढ़ से भारी तबाही हुई है। इस तबाही से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए है। प्रभावित लोगों के लिए देशभर के कई राज्यों की सरकारें राहत सामग्री देने की घोषणा किया है। छत्तीसगढ़ राज्य से भी मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने नगद 3 करोड़ रूपये एवं 7 करोड़ रूपये का एक रैक चावल भेजने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ राहत सामग्री केरल भिजवाने के लिए युद्धस्तर पर काम भी शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कल देर शाम को राहत पैकेज की घोषणा की और आज सुबह ही रायपुर रेल मंडल ने शासन को एक रैक भी उपलब्ध करा दिया है। इस रैक में छग स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा चावल लोडिंग कराने का काम भी शुरू कराने की खबर आ रही है। कार्पोरेशन रैक में 2500 मेट्रिक टन चावल लोड कराएगा। संभावना जतायी जा रही है कि दोपहर तक रैक में चावल लोडिंग का काम पूर्ण कर लिया जाएगा और देर शाम तक यह राहत सामग्री केरल के लिए भी रवाना करने की संभावना है। रायपुर रेल मार्ग से यह राहत सामग्री केरल के त्रिवेन्द्रम-कजहाकुट्टम रेलवे स्टेशन पहुंचाया जाएगा।