July 17, 2017
(रायपुर) राप्रसे के तीन अफसरों को मिला आईपीएस अवार्ड
0-अहिरे, कुजूर, बघेल का नाम फाइनल
रायपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। दिल्ली के मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स में विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों को आईपीएस अवार्ड के लिए चुने जाने की जानकारी है। इसमें एमआर अहिरे, अरबिंद कुजूर और के एस बघेल का नाम शामिल है।