कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने बांसपानी पहुंची विधायक
नगर 13 जून (आरएनएस)। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने ग्राम बांसपानी पहुंची। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गाड़ा राय मरकाम के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर उनका हालचाल जानने सिहावा विधायक उनके निवास बांसपानी पहुंची। इस दौरान विधायक ने कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। और मरकाम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेने रायपुर के डॉक्टर से चर्चा कर तत्काल रायपुर में एडमिट करने कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अय्यूब खान को निर्देशित किया एवं ग्राम की समस्याओं से अवगत हुई।
उक्त अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल, ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू, दुर्गेश समुंद, डेमन सोनी, ग्राम के वरिष्ठ रति राम ठाकुर, ग्राम पंचायत बांसपानी के सरपंच रामसिंह वट्टी, युवा कार्यकर्ता राजेश कुमार मरकाम, माताएं एवं युवा साथी उपस्थित थे।