राइस मिल में लगी भीषण आग, 25 हजार टन चावल के छिलके जलकर हुआ खाक

रायपुर, 19 अगस्त (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्राम दोंदेखुर्द के पास कई एकड़ में फैले आरके राइस मिल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिससे फैक्ट्री के अंदर एवं बाहर खुले में रखा करीब 25 हजार टन चावल के छिलके जलकर खाक हो गए। इस आगजनी से 20 से 25 करोड़ रूपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का काम जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार दोंदेखुर्द के पास कई एकड़ में फैले आरके राइस फैक्ट्री में भीषण आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस एवं दमकल विभाग की कई गाडिय़ां मौके पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आग राइस मिल में रखे करीब 25 हजार टन चावल के छिलके में लगी है जो भीषण रूप ले चुकी है। हालांकि आज मौसम बदलने के बाद हो रही हल्की बारिश एवं दमकल कर्मियों की मदद से आग पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। यह आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि ऐसी खबर आ रही है कि राइस मिल पिछले दो दिन से बंद था और इसी दौरान राइस मिल में आग लगी है। जिस तरह से आग फैक्ट्री से लेकर बाहर परिसर में पड़े हजारो टन चावल के छिलके में लगी है उससे यहीं संभावना जतायी जा रही है कि यहां आग लगे हुए एक दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »