11 लाख का गांजा सहित 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
रायपुर, 17 अगस्त (आरएनएस)। रायपुर जिले के राखी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 1.60 क्विंटल गांजा जब्त किया है जिसकी बाजार में कीमत 11 लाख से अधिक बतायी जा रही है। तीनों आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज क्षेत्र में आज वाहन चेकिंग
के दौरान पुलिस ने जगदलपुर की तरफ से आ रही कार क्रमांक आरजे 14 सीडी 2324 को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी पर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। कार से बरामद किया गया गांजा करीब 1 क्विटंल 60 किलो है जिसका बाजार में कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। गांजा के साथ गिरफ्तार किये गये आरोपियों में देवेन्द्र सिंह निवासी उत्तरप्रदेश, हीरालाल महावर निवासी राजस्थान व राजू पासवान निवासी बिहार का है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उक्त गांजा को मलकानगिरी से लेकर राजस्थान जा रहे थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।