August 14, 2018
आनंदीबेन पटेल 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगी
रायपुर, 14 अगस्त (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कल 15 अगस्त को दोपहर 11ः45 बजे राजभवन में एक सादे समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी। उल्लेखनीय है कि श्रीमती आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।