14 सर्व ब्राह्मण शोभा यात्रा की तैयारी के लिए बैठक
रायपुर, 09 मई (आरएनएस)। प्रतिवर्षानुसार 14 मई शनिवार को होने वाले सर्व ब्राह्मण शोभा यात्रा की तैयारी के लिए समाज कार्यालय छत्तीसगढ़ सदन कैलाशपुरी में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने की। बुढ़ापारा धरना स्थल से सायं 4:00 बजे निकलने वाली शोभायात्रा में मार्ग का निर्धारण किया गया। धरना स्थल से लाखे नगर, आमापारा ,आजाद चौक, कंकाली तालाब होते हुए वापस धरना स्थल में महाआरती संपन्न होगा। शोभायात्रा से पूर्व सांस्कृतिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जेपी शर्मा ग्रुप का देश भक्ति व भजन गायन का कार्यक्रम होगा । शोभायात्रा में भगवान परशुराम की भव्य झांकी व प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए पारंपरिक नर्तक दल ,राउत नाचा, कर्मा तथा डंडा नृत्य यात्रा में साथ रहेंगे। पूरे प्रदेश से नारी शक्ति, युवा वर्ग तथा विप्र जन काफी संख्या में उपस्थित होंगे । बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा, जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, समाज के धर्म रक्षा मंच अध्यक्ष सोनू तिवारी, मनीष मिश्रा ,पंडित ऋषि तिवारी, राहुल राज शर्मा, नीतीश शुक्ला ,धनंजय शर्मा, पंडित नीलकमल शर्मा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन सोनू तिवारी तथा आभार मुन्ना मिश्रा ने किया