May 8, 2022
रायपुर, 08 मई (आरएनएस)। रायपुर में अलसुबह एक भीषण हादसा हो गया। तेलीबांधा तरिया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चौपाटी में जा घुसी। हादसे में चौपाटी में लगने वाले दो ठेले पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए।
तेलीबांधा थाना से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक तेज रफ़्तार कार तेलीबांधा तरिया की चौपाटी में जा घुसी। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। दुर्घटना के कारण कार में सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।