मंत्री टीएस सिंहदेव का दौरा कार्यक्रम
रायपुर, 30 अप्रैल (आरएनएस)। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस ङ्क्षसंह देव 4 मई को सुबह 8 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड से रायपुर दंतेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। 09:30 बजे दन्तेवाड़ा आगमन पश्चात् वे दन्तेश्वरी माता मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। उसके बाद सुबह 10:00 बजे सर्किट हाउस दन्तेवाड़ा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं स्वल्पाहार ग्रहण करन के उपरांत सुबह 11 बजे दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद शाम 5:30 बजे दन्तेवाड़ा से जगदलपुर हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान-हेलीकॉप्टर से करेंगे। शाम 6:00 बजे सर्किट हाऊस जगदलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ भेंट के उपरांत भोजन ग्रहण कर रात्रि विश्राम करेंगे। 5 मई को सुबह 09:00 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एनजीओ तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। सुबह 11:00 बजे विभागीय समीक्षा बैठक एवं डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। शाम 5.00 बजे जगदलपुर हवाई पट्टी से कांकेर के लिए प्रस्थान हेलीकॉप्टर से करेंगे। 5:30 बजे कांकेर आगमन पश्चात सर्किट हाऊस कांकेर में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। 6 मई को सुबह 9:00 बजे कांकेर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन.जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। सुबह 11:00 बजे कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक लेेंगे। इसके बाद 4:00 बजे कांकेर से भीमा कोटेश्वर मंदिर दर्शन के बाद 5:00 बजे धमतरी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से करेंगे। 5:30 बजे धमतरी आगमन पश्चात सर्किट हाउस धमतरी में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन रात्रि विश्राम करेंगे। 7 मई को सुबह 9:00 बजे धमतरी सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन.जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। सुबह 11:00 बजे धमतरी कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 5:00 बजे धमतरी से रायपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करे वे 6:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे।