ट्रेलर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा ड्राइवर

बलरामपुर, 30 अप्रैल (आरएनएस)। नेशनल हाईवे 343 में औराझरिया मोड़ पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है रविवार को एक टेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसे अभी हटाया भी नहीं जा सका था तो दूसरा टेलर सोमवार की शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार ड्राइवर एवं परिचालक बाल बाल बचे घटना की सूचना पर यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम रायगढ़ से बिहार के बक्सर लोहा का एंगल लोड करके टेलर जा रहा था इसी दौरान औरझरिया मोड़ के पास जहां पहले 1 दिन पहले ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उसी के समीप यही पे मोडऩे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसे ही इसकी सूचना यातायात विभाग के पेट्रोलिंग गाड़ी को लगी तो तत्काल मौके पर जिला यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू हेड कांस्टेबल बूटन सिंह, जयप्रकाश टोप्पो, अमित मिंज सहित यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके द्वारा दोनों टेलर वाहनों को घंटों मशक्कत के बाद सड़क से हटवाया गया ताकि यातायात प्रभावित न हो। घटना से चालक पवन कुमार परिचालक चंदन कुमार बाल बाल बचे। औरझरिया मोड़ पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »