July 15, 2017
(रायपुर) मंत्री मूणत के हाथों सम्मानित हुए विश्व रिकॉर्डधारी
रायपुर, 15 जुलाई (आरएनएस)। स्किल डेवलपमेंट दिवस पर महावीर इंटरनेशनल रायपुर कैपिटल एवं समता महिला मंडल के बैनरतले सम्मान समारोह, नलघर चौक स्थित शासकीय जेएनपाण्डे विद्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ शासन के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत जी के हाथों विश्व रिकार्ड बनाने वाली टीम को प्रमाण पत्र तथा कौशल विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षितों को प्रमाण—पत्र वितरण किया गया।