सिंगपुर में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सिहावा विधायक ने शिरकत की
नगरी , 27 अप्रैल (आरएनएस)। सिंगपुर में मगरलोड तहसील आदिवासी समाज के द्वारा वार्षिक उत्सव सम्मेलन मनाया गया।जिसके मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा थी। यह वार्षिक सम्मेलन 15 वर्षों बाद मनाया गया जिसमें मगरलोड तहसील गोंड़ समाज के आदिवासी भाई बहन लगभग 5000 की संख्या में उपस्थित होकर बड़े ही उत्साह पूर्वक अपने अपने विचार रखे एवम समाज को भविष्य में कैसे आगे बढऩा है इस विषय पर विचार विमर्श हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि आगे समाज को बहुत कठिन समस्याओं से गुजरना होगा क्योंकि कंपीटिशन का जमाना है समाज को इस ओर ध्यान देना होगा बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छे स्कूल में कराना होगा ताकि वह प्रतियोगी परीक्षा में अपनी सहभागिता बना सके और अच्छे पदों पर जा सके समाज को देखना होगा अपने रीति रिवाज संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए उन्हें जीवित रखना होगा ,उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर आगे बढऩा होगा। इस अवसर पर उन्होंने समाज के द्वारा माँग करने पर सिंगपुर एवं मधुबन में सामाजिक भवन देने की घोषणा की। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधव सिंह ठाकुर अध्यक्ष तहसील ध्रुव गोड़ समाज मगरलोड, जगन्नाथ मंडावी, श्रीमति मुकेश्वरी ध्रुव, ज्योति दिवाकर ठाकुर, लखन लाल ध्रुव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, फनीस गंगा सागर एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।