रायपुर, 15 अप्रैल (आरएनएस) । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सूर्या फाउंडेशन के सदस्य श्री कामेश्वर दलाई एवं श्री सनत टंडन ने मुलाकात की। इस अवसर पर श्री कामेश्वर दलाई ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर तैयार की गई स्कूल की किताबें राज्यपाल सुश्री उइके को भेंट की। सूर्या फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री कामेश्वर दलाई ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आधार पर पुस्तकें तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के 14 गांवों में शिक्षा के विस्तार के लिए फाउंडेशन कार्यरत है। इसके साथ ही उन्होंने देशभर में फाउंडेशन द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में राज्यपाल सुश्री उइके को अवगत कराया। राज्यपाल सुश्री उइके ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »