रायपुर, 25 मार्च  (आरएनएस)। राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सरगुजा पहुँची। इस दौरान विश्राम गृह में उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधिमण्डल से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं।
शासकीय कर्मचारी संगठन सरगुजा, अन्य पिछड़ा वर्ग के संभागीय अध्यक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधिमण्डल ने सरगुजा संभाग के अन्य जिले सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज में लोक सेवा आयोग का परीक्षा केंद्र खोलने सहित विभिन्न विषयों पर अपनी मांगें राज्यपाल के समक्ष रखीं। इस के साथ ही सरगुजा संभाग के गोंड समाज विकास समिति का प्रतिनिधिमण्डल भी राज्यपाल से मिला। उन्होंने जनजातीय कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी मांगों से राज्यपाल को अवगत कराया। तत्पश्चात राज्यपाल सुश्री उइके ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री जी. आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, एसपी श्री अमित तुकाराम काम्बले तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।