July 30, 2018
आबकारी विभाग में 69 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला
रायपुर, 30 जुलाई (आरएनएस)। राज्य शासन ने आदेश जारी कर वाणिज्यक कर (आबकारी)विभाग के 69 अधिकारी-कर्मचारियों का अपने वर्तमान पदस्थान से अन्य जगह पर स्थानांतरित किया है।
सोमवार शाम मंत्रालय से जारी हुए आदेश के अनुसार 3 आबकारी अधिकारी,35 जिला सहायक आबकारी अधिकारी,22आबकारी उपनिरिक्षक,2 मुख्य लिपिक एवं 7 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी-
आरके मिश्रा को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सूरजपुर से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सुकमा, अलेख राम सिदार को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सुकमा से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सूरजपुर, राजेश जायसवाल कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर से सुकमा।