श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता में छुपी है विश्वास कि शक्ति : रंजना साहू

ग्राम देमार एवं कुरमातराई में आयोजित फाग गायन प्रतियोगिता एवं होली मिलन में शामिल हुई विधायक रंजना साहू

धमतरी, 21 मार्च (आरएनएस)। ग्राम देमार एवं कुरमातराई में आयोजित फाग प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह में अनेक सुंदर प्रस्तुतियां देखने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। विधायक ने सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर मंचासीन होते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सजीव चित्रण देखकर आनंदित हो उठी, समस्त श्रोता गण फागुन के गीतों से झूमते रहे। विधायक रंजना साहू ने आतिथ्य उद्बोधन में भगवान श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता का प्रस्तुति देखकर कहा कि मित्रता एक ऐसा रिश्ता होता है जो हमारे जीवन की अनमोल कड़ी बन जाती है। प्रेम का अटूट विश्वास मित्रता में छुपी होती हैं, यह धार्मिक आयोजन हमें मानवीय जीवन के भक्ति की ओर ले जाने का अच्छा माध्यम है, ऐसे आयोजनों पर जब युवा वर्ग, आने वाला भविष्य इस का आनंद लेते हुए अपने जीवन में प्रभु की बताए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ते हैं, तो निश्चित ही कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य सफल हो जाता है। साथ विधायक ने समस्त श्रोतागणों से नशा से दूर रहने एवं आपसी प्रेम व्यवहार के साथ सबके साथ मिलकर खुशी, प्रेम सौहार्द समरसता के साथ एक साथ मिलकर रहने की बात कहीं। विधायक ने होली के शुभ पर्व पर नवयुवक फाग महोत्सव समिति देमार एवं श्रीकृष्ण फाग महोत्सव समिति कुरमातराई के इस आयोजन और रंगोत्सव के लिए उन्हें एवं दर्शकों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने कहां की जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर अवतार लेकर विभिन्न दुष्टों असुरों का नाश किए हैं, उसी प्रकार से आज हमारे समाज की सबसे बड़ी शत्रु नशापान है जिसमें सर्वाधिक युवावर्ग ग्रसित हैं, वे इनसे दूर रहकर अपने जीवन को शिक्षा की ओर अग्रसर करते हुए नई ऊंचाइयों को हासिल कर अपने, अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु एवं महामंत्री अमन राव ने संबोधित कर होली पर्व कि बधाई दिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीनदयाल साहू, गैंद लाल साहू, राजू मीनपाल, बसंत मिलपाल, सरवन साहू, कोमल यादव, शेष नारायण साहू, अक्षय कुमार, शीतल बसंत मिलपाल, पवन साहू, खिलेंद्र सेन, भीषम साहू, मंटोरिया साहू, बिमला साहू, दुष्यंत कुमार साहू, रुकमणी ध्रुव, नानक साहू, मानकुंवर साहू, अम्बिका साहू, दुष्यंत पटेल, विनोद कुमार मीनमाल, शीत कुमार विमलेश फुटान, राजाराम मीनपाल लोकेश कुंभकार, शंकर पटेल चंद्रशेखर साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »