दुर्ग सीएमएचओ डा. सुभाष पांडेय हटाए गए
रायपुर, 11 अगस्त (आरएनएस)। दुर्ग जिले में डेंगू के प्रकोप से अब तक 11 लोगों से अधिक की मौत के बाद राज्य सरकार ने दुर्ग सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष पांडेय को हटा दिया है। श्री पांडेय के स्थान पर ज्वाइंट डायरेक्टर डा. गंभीर सिंह ठाकुर को दुर्ग का प्रभार दिया है।
स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन के आयुक्त के नाम से जारी आदेश में दुर्ग के सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष पांडेय को दुर्ग से हटाकर प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर पदस्थ किया गया है। वहीं डा. गंभीर सिंह ठाकुर को प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर से हटाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग बनाया गया है। इधर जानकारों की माने तो प्रभारों में फेरबदल का मुख्य कारण डेंगू का प्रकोप है। डेंगू के प्रकोप से अब तक 11 लोगों की मौत् हो चुकी है, वहीं इस बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लिहाजा विभाग ने आनन-फानन में यह आदेश जारी किया है।