आईटीबीपी जवानों के जज्बे को सलाम:कई किलोमीटर स्ट्रक्चर में लेजाकर जच्चा बच्चा की बचाई जान
रायपुर/कोंडागांव, 11 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के विभिन्न जिले में लोगो को नक्सलियों से छुटकारा दिलाने वाले आईटीबी यानी भारत तिब्बत सिमा पुलिस की 41 वीं बटालियन के जवान अपने बैरक में बैठे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि हन्देली गांव में एक महिला प्रसव उपरांत बच्चे की हालत बिगड़ती जा रही है। जिसके बाद जवानों ने रुक्मणी बघेल को सुरक्षित बचाने के लिए। आनन-फानन में स्ट्रेचर और तिरपाल लेकर रेनकोट पहने जवान हंदेली जा पहुंचे।उन्होंने स्ट्रेचर पर पीडिता को लिटाया और निकल पड़े एम्बुलेंस की ओर। खराब मौसम और कीचड़ भरा रास्ता उनके अभियान में बाधा खड़ी कर रहे थे। इसके बावजूद भी बिना रुके जवानों ने उस महिला को सुरक्षित एम्बुलेंस तक पहुंचाकर ही दम लिया।
महिला ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। उन दोनों की स्थिति बेहद गम्भीर बताई जा रही थी। इसके बाद आईटीबीपी द्वारा उन्हें एंबुलेंस से ही उन्हें पीएचसी मरदापल ले जाया गया है।