July 25, 2017
(अम्बिकापुर)छात्र संगठन जोगी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सरगुजा विश्वविद्यालय के कुल सचिव को सौंपा ज्ञापन
अम्बिकापुर,25 जुलाई (आरएनएस)। छात्र संगठन जोगी के प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित से संबंधित विभिन्न समस्याओं सहित माँगों को ले कर सरगुजा विश्वविद्यालय के कुल सचिव को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से छात्र संगठन जोगी ने अवगत कराया है कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विधि पाठ्यक्रम को अभी तक बार ऑफ कौंसिल से मान्यता प्राप्त नही हुई है ,जिसके कारण पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों व पढ़ाई कर रहे छात्रों की डिग्री का कोई महत्व नही है।