स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए 20 कदम स्वच्छता की ओर का आयोजन

जगदलपुर, 12 फरवरी (आरएनएस)। स्वच्छ सर्वेक्षण -2022 में जगदलपुर शहर को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए जन सहयोग से संडे मेगा इवेंट-20 कदम स्वच्छता की ओर का आयोजन सभी वार्ड में 13 फरवरी को इसका शुभारंभ सुबह 07 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। अब हर रविवार को सफाई अभियान जन सहयोग से किया जायेगा।
निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने जगदलपुर के आम नागरिकों से अपील की है कि इस अवसर पर सभी लोग अपने घर, दुकान, कार्यालय, पार्क, सार्वजनिक स्थल के आस पास 20 कदम चारों ओर श्रमदान कर सफाई में सहयोग दें। उन्होने कहा कि इस वर्ष नगर निगम ने 05 स्टार रेटिंग और शहर को कचरा मुक्त करने की योजना बनाकर काम कर रहा है। इस काम में निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त ने कहा कि इस दिन सफाई कर्मचारी और पार्षद शहर के 48 वार्डों में नुक्कड़ की सफाई करेंगे और रंगोली डालकर सफाई का संदेश देंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »