February 12, 2022
27 फरवरी से चलेगा पल्स पोलियो अभियान
कोंडागांव, 12 फरवरी (आरएनएस)। जिले में 27 फरवरी को पल्स पोलियो कार्यक्रम संचालित किया जाएगा । 27 फरवरी को पोलियो दवा पिलाने के लिए 0 से 5 वर्ष के 71451 बच्चों को लक्षित किया गया है। इसके लिए 63 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और जिले में 632 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए 08 फरवरी को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय टास्क फोर्स ( डीटीएफआई ) की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 27 फरवरी को बूथ स्थल पर और 28 फरवरी तथा 01 मार्च को घर घर जाकर (कुल 03 दिन) 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी।