January 29, 2022
राहुल गांधी 3 फरवरी को आयेंगे छग प्रवास पर
रायपुर, 29 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आयेंगे।
राहुल गांधी अपने प्रवास के दौरान साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूर्व में दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने राहुल गांधी को छग आने के लिए आमंत्रण दिया था, जिस पर राहुल गांधी ने सहमति दे दी है।
०००एल