August 8, 2018
भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर,सैकड़ों गावो का जिला मुख्यालय से टूटा सम्पर्क
रायपुर, 08 अगस्त (आरएनएस)। सावन माह के प्रथम पखवाड़े में आखिरकार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया। मंगलवार शाम से ही राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। राज्य की राजधानी रायपुर में ही जारी लगातार बारिश के कारण से लोगो के कामकाज पर ब्रेक लगाया है। ईधर लगातार हो रही बारिश पर मौसम विभाग ने भी अपना जारी अपने स्टेटमेंट में अगले 24 घण्टे और ज्यादा बारिश की आशंका जताई है।
जांजगीर-रायगढ़ मार्ग पर लगा जाम:- लगातार हो रही बारिश के कारण जांजगीर जिले में बहने वाली हसदेव,महानदी उफान पर है जिसके चलते जांजगीर -और रायगढ़ जिले को जोडऩे वाली पूल के ऊपर से पानी बहने के कारण इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया वाहनों की लंबी कतार लगी हैं।