राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया गया अंतिम रिहर्सल
0-कोरोना के कारण इस बार नहीं होंगे सांस्कृति कार्यक्रम
0-समारोह में सिर्फ राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
0-विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण भी होगा
रायपुर, 24 जनवरी (आरएनएस)। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह इस बार कोविड-19 संक्रमण के कारण सादगी ढंग से मनाया जाएगा। समारोह में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा समारोह में सांस्कृतिक व अन्य सभी कार्यक्रम नहीं होंगे।
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रतिवर्षानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस समारोह इस बार कोरोना के कारण सादगी ढंग से मनाया जाएगा। रायपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शासन, प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। समारोह में इस बार राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके को गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस परेड ग्राउंड में आज अंतिम रिहर्सल भी किया गया। इसके अलावा समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य (प्रदर्शन) करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।