January 12, 2022
मुख्यमंत्री बघेल लालबाग में करेंगे ध्वजारोहण
जगदलपुर, 12 जनवरी (आरएनएस)। बस्तर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे। जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी के सम्बंध में कलेक्टर रजत बंसल द्वारा बैठक ली गई। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकडिय़ों के द्वारा सलामी दी जायेगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जनता के नाम अपने संदेश का वाचन करेंगे। कलेक्टर बंसल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस समारोह के अवसर पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाए तथा समारोह में सांस्कृतिक समारोह और झांकियों की प्रस्तुति नहीं होगी, मुख्य समारोह प्रात: 09 बजे से प्रारंभ होगा।