Skip to content
जल जीवन मिशन के कार्यों में आ रही तेजी
रायपुर 21 दिसम्बर (आरएनएस)।छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों में तेजी आ रही है। इसी कड़ी में आज महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली। उन्होंने बैठक में रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 29 सिंगल विलेज योजना के अनुमोदन एवं ऑनलाइन निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव रखा जिसका समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 44 ग्राम पंचायतों के 95 गांवों के स्कूल, ऑगनबाड़ी और उप-स्वास्थ्य केन्द्र में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, प्रशासकीय स्वीकृति एवं ऑनलाईन निविदा का भी अनुमोदन हुआ। इसके अलावा बैठक में 5 सिंगल विलेज एवं 14 रेट्रोफिटिंग की प्राप्त ऑनलाईन निविदा की न्यूनतम दर स्वीकृत की गई। आज हुई बैठक में 5 रनिंग वाटर की ऑनलाईन निविदा की दर स्वीकृत की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
About Author
rnsinodl
Translate »