मुख्यमंत्री ने किया संचार क्रांति योजना का शुभारंभ

कोरबा, 05 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिले में संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण का औपचारिक शुभारंभ किया। जिले में 87 हजार ग्रामीण, 28 हजार शहरी और 15 हजार छात्र-छात्राओं सहित एक लाख तीस हजार हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 206 करोड़ रूपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरबा में स्काई योजना के तहत स्मार्टफोन का वितरण करने पहुंचे रमन ने कहा कि यह एक सपना था। उस बुजुर्ग महिला के लिए भी और मेरे लिए भी कि एक योजना ने सैकड़ों, हजारों किलोमीटर की दूरी घटा दी है। मुख्यमंत्री से सीधे बात करने का अवसर मिल रहा है, तो बतौर मुख्यमंत्री मुझे भी सीधे लोगों से जुडऩे का, हम दोनों का सपना एक साथ पूरा किया है स्काई योजना ने आने वाले 90 दिनों के भीतर प्रदेश के हर हाथ में स्मार्ट फ ोन होगा। इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ को यदि नए युग में प्रवेश कराने का काम किसी सरकार ने किया है, तो वह बीजेपी सरकार ही है आज छत्तीसगढ़ कितना बदला है। इसका एक उदाहरण देखिए जब मैं प्रदेश भर में घूम-घूम कर मोबाइल फ ोन का वितरण कर रहा हूं, तो जहां जाता हूं, वहां से मेरे पास फ ोन आने लगते हैं, मैं रायपुर पहुंचता हूं, इससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों से मेरे मोबाइल नंबर पर फ ोन आ जाता है। ऐसा ही फ ोन मेरे पास आया था। मुझसे कहा कि मैं मंगलिन बाई बोलत रहेव, अभी त नाती ह फ ोन लगा के दे हे् मे ह आशीर्वाद देबर फ ोन करे रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »