August 5, 2018
डेंगू की चपेट में आने से युवक की मौत
भिलाई, 05 अगस्त (आरएनएस)। शहर में डेंगू से फिर एक मौत हो गई। यह डेंगू की चपेट में आने से तीसरी मौत है , इस बार डेंगू की चपेट में खुर्सीपार निवासी 27 साल का युवक आया। शनिवार को तेज बुखार के बाद उसे बीएमशाह अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती लक्षणों को देखकर ही डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को डेंगू है। ब्लड सैंपल लेने के बाद इलाज शुरू किया लेकिन देर रात लगभग 12 बजे युवक की मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।