रायपुर, 11 नवम्बर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को गोबर से बने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की तथा शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपने कार्यकाल पर आधारित पुस्तक ‘‘नई सोच-नई पहल भाग-दो’’ भी भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
November 11, 2021