आपसी रंजिश में चली गोली, युवक की मौके पर मौत

बिलासपुर, 05 अगस्त (आरएनएस)। आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना बीती रात सिंधी कॉलोनी की है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, और तफ्तीश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन के पास गोड़पारा निवासी अमित नंदवानी उर्फ अमित पुच्ची को सन्नी थारवानी, उसका भाई विशाल, सूरज करतारी, सुनील तलरेजा और सागर ने बुलाया। अमित की दोस्ती आरोपियों से थी, और सट्टेबाजी में भी वे लोग साथ थे, जिसके चलते वह अकेले उनसे मिलने पहुंचा, लेकिन लेनदेन और पुरानी बातों को लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते उनकी बहस एक खूनी खेल में बदल गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »